Ranveer Allahbadia – को मिली मारने की धम्मकी–
समय रैना के शो जिसका नाम है- इंडिया गॉट लेटेंट, इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी जज के तौर पर इनवाइट किए गए थे, हलानिकी इस शो में अभद्र टिपण्णी करना एक आम बात हो गयी है , लेकिन इस बार सभी हदे पर कर दी गई जब रणवीर अल्लाहबादिया ने
कॉन्टेस्टेड से कुछ ऐसा घिन्नोना मजाक कर दिया जिस पर सामाजिक नेतिक्ता को सरम सर होना पड़ा, अभद्र टिपपानी पर अपूर्वा मखीजा ने भी पूरा साथ दिया, इस अपमान अभद्र टिपण्णी पर जो सामाजिक रिश्ते को शर्मसार करदे, आए सभी जज अपनी सीमा को भूल कर इस अभद्र टिपण्णी का अनाद ले रहै थे,
परिवार को लेकर हुई अभद्र टिप्पणी पर करेवाही
मुंबई की साइबर पुलिस ने, पिछला एपिसोड, इंडिया गॉट लेटेंट में आए सभी इन्फ्लुएंसर जज के द्वारा, माता पिता पर घिनोनी टिप्पनी करी गई, जिस पर कई शिक़ायत दर्ज करवाई गई, इस पर मुंबई साइबर पुलिस ने करवाही करते हुए नोटिस जारी किया है,
जिस में मुख्य नाम रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा एव जज का है, सोशल मीडिया मैं भी इस अपमान जनक आभाद्र टिप्पणी पर जम के आलोचना की जा रही है,
आभाद्र टिपानी के बाद क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया
शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में अभद्र टिप्पणी करने पर, दर्ज शिकायत पर करवाही करते हुए सात लोगों का बयान लेलिया गया हैं ,पर रणवीर अल्लाहबादिया का अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा हैं , वह ना हीं अपने घर पर ओर ना ही अपने ऑफिस में मिले, पुलिस द्वार संपर्क करने पर उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था, पर अब रणवीर अल्लाहबादिया ने पोस्ट करते हुए सफाई दी है कि मैं पुलिस से भाग नहीं रहा हूं, बल्की मैं डरा हुआ हूं,
मुझको और मेरे परिवार वालों को कई धमकिया मील रही हैं जान से मारने की, जिस में उन्होंने बताया कि उनकी माता के क्लिनिक पर भी कुछ लोग आए थे, वाहा उन्हो ने मेरे बारे में बहुत कुछ पूछा और मुझे मार डालने की भी धमकी दी।
इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने बताया कि उनकी इस अपमान टिप्पणी पर वह माफी मांगते हैं, और उनको भारत की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है