Maha Kumbh में योगी का एक्शन, बदले कुंभ के नियम- VIP एंट्री पर प्रतिबन्ध के साथ लिये कई कठोर फ़ैसले

Maha Kumbh में योगी का एक्शन, बदले कुंभ के नियम- VIP एंट्री पर प्रतिबन्ध के साथ लिये कई कठोर फ़ैसले

Shah
3 Min Read
mahakumbh

Maha Kumbh में योगी का एक्शन, बदले कुंभ के नियम- VIP एंट्री पर प्रतिबन्ध के साथ लिये कई कठोर फ़ैसले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से दिखा दिया कि, किसी भी परिस्थिति में अपने स्वाभिमान पर कोई आच नहीं आने देंगे महाकुंभ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिसमें योगी जी ने यह सिद्ध कर दिया कि वाह किसी भी दबाव में नहीं है, वह जनहित में, वह फैसला ले सकते हैं, जिसके बारे में लोग सोचने से भी कतराते हैं, महाकुंभ में भगदड़ के करण लोगों की मृत्यु को लेकर जब विपक्ष के लोग उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रहे थे तब श्री योगी आदित्यनाथ ने गलतियों से सिखते हुए महाकुंभ के लिए पांच नए फैसले लिए

उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वार लिये गये पांच नये फैसले

1.मैला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन पर प्रतिबन्ध के साथ प्रयाग क्षेत्र को पूरी तरह से वाहन निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है

2. V.I.P की एंट्री पर भी प्रतिबंध है, जिसके तहत किसी को भी V.I.P पास की अनुमति नहीं है, और ना ही कोई V.I.P वाहन मेला क्षेत्र में ले जाएगा

3. मेला क्षेत्र को वन वे बनाने की घोषणा, जिस मैं श्रद्धालूओं के आगमन के रास्ते को वन वे किया गया हैं, ताकि किसी को तकलीफ न हो और वह अच्छे से बाहर निकल सकें

4. बाहरी जिले से आने वाली गाड़ियों को जिले के बाहर ही रोका गया एव संगम क्षेत्र में कई नए अफ़सरों की तैनाती की गई

5. 4 फरवरी बसंत पंचमी तक शहर में किसी भी प्रकार के वाहन पर प्रतिबन्ध है

यह सभी फैसले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिये गए हैं, कुंभ में हुए मौत के बाद प्रदेश की पुलिस अब भविष्य में ऐसी किसी भी हानि की अपेक्षा नहीं करती,वहा अब पूरी तरह से प्रयाग क्षेत्र मैं आये हुए लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *