Delhi New CM- रेखा गुप्ता बनी दिल्ली की नई CM.
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गयी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने आखिर रेखा गुप्ता को ही दिल्ली की मुख्यमंत्री क्यों चुना, इस्सके पीछे क्या राजनीती है.
बीजेपी ने घोषित किया रेखा गुप्ता जी को नया मुख्यमंत्री, इस्सके पीछे पार्टी में अपनी आलग छवि से है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, नई विचारधारा और साफ छवि वाले को ही प्रथम श्रेणी में रखते है, रेखा गुप्ता एक साफ छवि वाली, कम उम्र की नेता है, और जिनकी पार्टी में मूल इस्तर पर बहुत अच्छी पकड़ है, जबसे बीजेपी दिल्ली में भरी मतों से जीती है, तबसे पार्टी में कई विकल्प देखने को मिले, लेकी आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक ने यह सुनिचित कर दिया की रेखा गुप्ता जी ही दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेगी.
जाने रेखा गुप्ता के बारे मे.
रेखा गुप्ता ने अपना राजनेतिक सफ़र 1992 में, दिल्ली के विश्वविद्यालय दोलत राम कॉलेज से किया, और 1996 से 1997 तक वह दिल्ली के विश्वविद्यालय (DUSU) की अध्यश बनी, फिर 2004 से 2006 में भाजपा की राष्ट्ये सचिव बनी
रेखा गुप्ता जी के पति का नाम मनीष गुप्ता है, वह एक बिज़नस मन है, जो स्पीयर पार्ट्स का करोबार करते है, वह रेखा जी को हमेशा से राजनितिक कार्यो के लिए प्रोत्साहित करते है, रेखा गुप्ता 2007 पहली बार उतरी पिताम पूरा से पार्षद चुनी गयी थी,रेखा गुप्ता 2025 में शालीमार बाग से विजयी हुई, और दिल्ली की मुख्येमंत्री चुनी गयी.
रेखा गुप्ता की शादी 28 जून 1998 में हुई थी.
रेखा गुप्ता के दो बच्चे है, बेटी- हर्षिता और बेटा निकुंज
रेखा गुप्ता का मूल निवास इस्थान हरियाणा के जींद गाव से है.